नमस्कार दोस्तों आज की इस वाली पोस्ट के अंदर हम बात करने वाले हैं हमारे सबसे पॉपुलर मोबाइल गेम पब्जी मोबाइल यानी कि प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के बारे में कि इन दोनों गेम्स के बीच में क्या क्या फर्क हमको देखने को मिलता है
तो सबसे पहले हम बात कर लेते हैं पब जी मोबाइल के बारे में और उसके अंदर हमको क्या क्या देखने को मिलता है वह आपको सबसे पहले बता देते हैं
PUBG MOBILE
तो दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि पब जी मोबाइल एक ऐसा गेम है जो कि पूरी दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा खेला जाने वाला और पॉपुलर गेम है ।
पब जी मोबाइल के अंदर कुछ ऐसे फीचर्स है कुछ ऐसी चीजें हैं जो कि उसे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया से थोड़ा अलग करती है तो लेट को आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कौन-कौन से वह ऐसी चीजें हैं जो कि पब जी मोबाइल को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया से अलग करती हैं।
1.
पब जी मोबाइल के अंदर हमने देखा कि जब हम अपनी अपोनेंट को फायर करते हैं तो उसके ऊपर जो गोली जाकर के लगती है तो उस अपोनेंट की बॉडी से रेड कलर का ब्लड हमको देखने को मिलता है तो यह तो एक देखने के अंदर ही सबसे पहला फर्क है ।
2.
दूसरा सबसे बड़ा फर्क पब जी मोबाइल के अंदर हमको यह देखने को मिलता है कि पब जी मोबाइल में हम वर्ल्ड वाइड किसी भी प्लेयर के साथ में खेल सकते है।
उनके साथ में मजे कर सकते हैं इन गेम अपनी टीम के साथ में तो यह एक पब जी मोबाइल के अंदर हमको यह फीचर देखने को मिलता है जब पब जी मोबाइल इंडिया के अंदर बहन नहीं था तब हम सभी एक दूसरी कंट्री के लोगों के साथ में खेल सकते थे।
तो यह दो सबसे नॉर्मल डिफरेंट से पब जी मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के बीच में अभी हम चलते हैं बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के बारे में आपको कुछ बताते हैं
Battlegrounds mobile India
तो दोस्तों बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी कि जब इंडिया के अंदर पब जी मोबाइल गेम को बैन कर दिया गया पब जी मोबाइल एंड पब जी मोबाइल लाइट दोनों को तो उसके बाद में क्राफ्ट कंपनी के द्वारा इंडिया के अंदर एक नया एप्लीकेशन लांच किया गया जिसका नाम हम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से जान सकते हैं
तो यही मेटल बैंड्स मोबाइल इंडिया पूरा का पूरा गेम सिमिलर है पब जी मोबाइल से ही इसके अंदर कुछ ऐसे परिवर्तन किए गए हैं जो कि इसको थोड़ा अलग करती है पब जी मोबाइल से
सबसे पहला जो फर्क है वह आप यहां पर देख सकते हो कि जब बेटा गर्ल्स मोबाइल इंडिया के अंदर हम अपने अपोनेंट को गोली मारते हैं तो उसकी बॉडी से रेड कलर का ब्लड निकल कर के यलो कलर की पत्तियां निकलती है जैसे कि पेड़ की पत्तियां निकलती है वैसे तो यह एक नॉर्मल फीचर है जो कि अलग करता है पब जी मोबाइल को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया से
और दूसरा सबसे बड़ा परिवर्तन हमको यह देखने को मिलता है कि हम वेटरन मोबाइल इंडिया के अंदर वर्ल्ड वाइड किसी भी कंट्री के लोगों के साथ में नहीं खेल सकते कोई अदर प्लेयर के साथ में हम नहीं खेल सकती है यह सिर्फ इंडिया के अंदर ही प्ले होता है और इंडिया के लोग ही इसमें खेल सकते हैं आपस में
तो यह कुछ जरूरी जानकारी थी जो कि हम आपको बताना चाहते थे कि पब जी मोबाइल किस तरह से अलग है बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के अंदर और इन सबके अलावा जो कॉमन थिंकिंग है वह आपको बात करें तो दोनों के अंदर अपडेट वगैरह है वह सिम ही आते हैं दोनों के अंदर रॉयल पास वगैरह वह भी सेम ही आते हैं क्रिएट प्रीमियम क्रिएट आउटफिट क्रिएट इवेंट यह सारी चीजें बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया और पब जी मोबाइल दोनों के अंदर सेम टू सेम ही रहती है
बस फर्क सिर्फ इतना होता है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के अंदर कोई भी अपडेट दो दिन बाद में आता है और पब जी मोबाइल के अंदर वही अपडेट दो से 3 दिन पहले आ जाता है।
खूबसूरत मोबाइल इंडिया एंड पब जी मोबाइल के बारे में यह जो जानकारी हमने आपको प्रोवाइड कि वह आपको जरूर से अच्छी लगी होगी अगर आपको अच्छी लगी है तो आप वेबसाइट पर और भी टॉपिक जान सकते हो अगर आपको फ्री में यूसी वगैरह बाई करनी है तो हमारे यहां पर पोस्ट में बताया है कि आप फ्री में यूसी वगैरह भी कैसे ले सकते है पब्जी मोबाइल एंड बैकग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के अंदर।